महिला ने मजदूरी के 300 रुपये नहीं मिलने पर ठेकेदार को चप्पल से जमकर पीटा

बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले से एक अजब-गजब एवं महिला की बहादूरी (Woman) का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी मजदूरी के 300 रुपये (300 rupees of wages) नहीं मिलने पर एक ठेकेदार को जमकर चप्पल से पीटा है। यह पूरा मामला औरंगाबाद के नगर थाना इलाके (Town police station area of Aurangabad) में स्थित जामा मस्जिद (JAMA Masjid) के पास का है। जहां एक महिला ने रविवार की सुबह को अपनी मजदूरी के रुपयों का भुगतान नहीं किए जाने पर एक व्यक्ति को चप्पलों (Slippers) से पीट डाला। जानकारी के अनुसार महिला का नाम चंद्रावती देवी (Chandravati Devi) है। जौ चिरैला पौथू (Chirala Pothu) निवासी बताई जा रही है। महिला ने सदर ब्लॉक के नेतलाल बिगहा के रहने वाले अशोक कुमार पर अपनी मजदूरी के 300 रुपए नहीं देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि महिला चंद्रावती देवी बीते रविवार के दिन उक्त ठेकेदार को ढूंढते हुए इस जगह पर पहुंची थी। जहां महिला ने उस ठेकेदार से अपनी मजदूरी के रुपयों के बारे पूछताछ की। जिस पर ठेकेदार ने महिला से कहा कि आपकी मजदूरी के पैसों का भुगतान कर दिया गया है। इस बात को सुनते ही महिला गुस्से में आ गई और उसने अपनी चप्पल खोल कर ठेकेदार को पीटना शुरू कर दिया। वह महिला काफी देर तक उक्त ठेकेदार के ऊपर चप्पलों से ताबड़तोड़ वार करती रही। इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
गुस्साई महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन गुस्साई महिला लगातार ठेकेदार के ऊपर चप्पल से वार करती रही। स्थानीय लोग किसी तरह बीच-बचाव करके इस मामले को शांत कराने में सफल हुए। महिला का आरोप है कि ठेकेदार अशोक ने उससे मजदूरी कराई थी। जिसके 300 रुपये ठेकेदार अशोक ने उसको आज तक नहीं दिए हैं। महिला का कहना है कि जब मैं अपनी मजदूरी के रुपये मांगती हूं तो यह ठेकेदार अशोक टाल-मटोल करता रहा है। दूसरी ओर आरोपी ठेकेदार अशोक का कहना है कि वो महिला की मजदूरी के रुपये का भुगतान कर चुका है। उक्त महिला की ओर से उसके खिलाफ बेवजह आरोप जगाए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS