लोन की किस्त ना चुका पाने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला, ग्रामीणों ने बंधक बना लिए कंपनी के कर्मचारी

लोन की किस्त ना चुका पाने पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला, ग्रामीणों ने बंधक बना लिए कंपनी के कर्मचारी
X
बिहार के सुपौल जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां लोन की किस्त नहीं चुकाने पर एक महिला को पीट-पीटकर मार डाला। महिला की हत्या पर ग्रामीणों ने समस्ता माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के सात कर्मचारियों को बंधक बना लिया है।

बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिले से मंगलवार एक बड़ी ही दर्दनाक और मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सुपैल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 5 में इन वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार रामनगर में मंगलवार को लोन की किस्त नहीं दे पाने पर एजेंटों ने पीट-पीटकर एक महिला को मौत के घाट उतार (Murder) दिया। इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने समस्ता माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Samasta Micro Finance Company) के सात कर्मचारियों को बंधक बना लिया है। वहीं घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जहा है और तनाव पूर्ण माहौल व्याप्त है। तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस (Police) बल तैनात कर दिया गया है।

मृतक महिला की पहचान दुलारी देवी के तौर पर की गई। दुलारी देवी रामनगर वार्ड नंबर 5 (Ramnagar ward number 5) महादलित टोला निवासी थी। वारदात के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त फाइनेंस कंपनी के सभी 7 कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि महिला दुलारी देवी ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 25 हजार रुपये का लोन लिया था। इस लोन की मासिक किस्त लेने के लिए माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एक एजेंट आया था। लोन की किस्त मांगने पर दुलार देवी ने कंपनी के एजेंट से कहा था कि वो गेंहू की फसल बेचने के बाद किस्त के रुपये दे देंगी। यह सुनते ही फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने अपने छह अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के इन सभी कर्मचारियों ने महिला दुलारी देवी को पीट पीटकर मार डाला।

महिला की हत्या की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश है और ग्रामीणों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी सभी 7 कर्मचारियों को मौके पर बंधक बना लिया है। किसी तरह इस मामले की सूचना पुलिस को भी मिल गई। इसके बाद पिपरा पुलिस और सदर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। जो गुस्साए ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक गांव में घटनास्थल पर तनाव पूर्ण माहौल व्याप्त है। इन हालातों के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Tags

Next Story