महिला की घर में घुसकर निर्मम हत्या, बेटे ने मां से बात करने के लिए कॉल की तो हुआ सनसनीखेज खुलासा

महिला की घर में घुसकर निर्मम हत्या, बेटे ने मां से बात करने के लिए कॉल की तो हुआ सनसनीखेज खुलासा
X
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। यहां पर बदमाशों ने एक विधवा महिला की हत्या कर दी। शव क्षत-विक्षत हालत में घर से बरामद हुआ है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ कि जब बेटे ने मां से बात करने के लिए दिल्ली से फोन कॉल की।

बिहार (Bihar) में बीते काफी दिनों से हत्या (Murder) समेत अन्य तरह की आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। ताजा हत्या की वारदात मुजफ्फरपुर (murder case muzaffarpur) जिले से सामने आई है। यहां घर में घुसकर एक महिला की हत्या (murder of woman) कर दी गई है। महिला का शव क्षत-विक्षत हालातों में घर से बरामद हुआ है। शव देखकर ऐसा प्रतित हो रहा है कि हत्याकांड को तीन-चार दिनों पहले अंजाम दिया गया हो। शव से बदबु उठ रही थी। यह सनसनीखेज हत्या वारदात जिले के सकरा थाना इलाके स्थित केशोपुर गांव की बताई जा रही है। मृतक महिला की पहचान रुक्मणि देवी 50 साल के रूप में हुई है। ये विधवा थी व अकेली ही घर में रहती थी। 10 वर्ष पूर्व उनके पति शंकर महतो की मौत हो गई थी। महिला के बच्चे बाहर रहते थे। गांव के लोगों ने महिला को तेज़ाब से जलाकर मार देने का शक जताया है। वहीं पुलिस (Police) की ओर से इस तरह की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

तीन दिनों से ग्रमीणों ने नहीं देखी थी महिला

मुखिया दिनेश पुष्पम का कहना है कि रुक्मणि देवी की तीन बेटियों हैं और तीनों का विवाह हो गया है। तीनों बेटियां अपनी-अपनी ससुरालों में रहती है। महिला को एकमात्र पुत्र है जो दिल्ली में रहता है। महिला को पिछले तीन दिनों से किसी ने नहीं देखा था। वहीं दो दिनों से महिला अपने पुत्र की फोन कॉल भी रिसीव नहीं कर रही थी। इसके बाद जब शुक्रवार को भी बेटे की बात अपनी मां से नहीं हो सकीं तो बेटे ने पड़ोसी युवक को फोन कॉल की। युवक उसके घर पहुंचा। जहां उसने देखा कि उसकी मां की हत्या कर दी गई है। फिर युवक ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

महिला के घर की ये थी हालत

पड़ोसी युवक के अनुसार जब वह घर में पहुंचा तो उसने देखा कि मेन ग्रील भीतर से बंद है, लेकिन ताला नहीं लगा है। कमरे में बेड पर महिला का शव पड़ा था। मोबाइल फोन शव के पास पड़ा हुआ था। कमरे के अंदर विभिन्न चीजें अस्त व्यस्त थीं। महिला का शव काला पड़ गया था। यह देखते ही पड़ोसी लड़के ने शोर मचाया दिया। तुरंत भागकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना के तुरंत बाद पुलिस केशोपुर गांव पहुंची। जहां पर पुलिस ने पूरे कमरे की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने मृतक महिला का मोबाइल व कई चीजें जब्त कर ली हैं। पुलिस उक्त रूम को भी बंद कर दिया है। वहीं महिला के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।

घटना को लेकर पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस के अनुसार महिला की मौत कई दिन पहले हुई थी। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर भी गहनता से तफ्तीश की जा रही है। पुलिस मामले को लेकर पड़ोसियों से भी पूछताछ कर सूचना हासिल कर रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ठोस तरीके से मामले पर कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस ने मृतक महिला की बेटियों को ससुराल से बुला लिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने घर में सामान बिखरे पड़ा होने पर कुछ चोरी हो जाने का शक भी जाहिर किया है। कहीं संपत्ति या अन्य किसी पेपर के लिए हत्याकांड को अंजाम ना दिया गया हो। पुलिस फिलहाल मामले पर कुछ भी बयान देने से बच रही है। पुलिस को रुक्मणि देवी के पुत्र का दिल्ली से आने का भी इंतजार है।

Tags

Next Story