महिला के लगेज से हीरे के आभूषण हुए गायब, एयरपोर्ट कर्मियों में मचा हड़कंप

महिला के लगेज से हीरे के आभूषण हुए गायब, एयरपोर्ट कर्मियों में मचा हड़कंप
X
बिहार के पटना एयरपोर्ट से एक बड़ा ही हैरतअंगेज मामला सामने आया है। पटना एयरपोर्ट उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब एक महिला ने अपने लगेज से 4 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी गायब होने के आरोप लगा दिए।

बिहार (Bihar) के पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां दिल्ली (Delhi) से फ्लाइट (Flight) लेकर पहुंची एक महिला ने अपने लगेज से 4 लाख रुपये के कीमती गहनों के गायब (Precious jewelery worth Rs 4 lakh missing from luggage) होने का आरोप लगा दिया। यह पूरा मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है। महिला के आरोपों के तुरंत बाद ही पटना एयरपोर्ट पर कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के सिपारा क्षेत्र की रहने वाली महिला यात्री संजू दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर पटना पहुंची थी। विमान संख्या एआई 415 के सीट संख्या 12 ई के टिकट पर महिला संजू ने यात्रा की और दिल्ली से पटना पहुचीं। संजू पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अपना लगेज लेने के लिए आगमन क्षेत्र में पहुंची। वहीं जब संजू बेल्ट संख्या दो के पास पहुंची तो वो हैरान रह गई।

उक्त महिला ने अपना लगेज हासिल करने के बाद पाया कि उनका रजिस्टर्ड बैग खुला है। महिला संजू ने अपने लगेज का निरीक्षण किया। तो उसने पाया कि उसके लगेज से सोने और हीरे के चार लाख रुपये की ज्वेलरी गायब हो चुकी है। महिला संजू की शिकायत से तुरंत विमानन कंपनी के प्रतिनिधियों को अवज्ञत कराया गया। वहीं एयरपोर्ट परिसर पर कर्मियों के बीच भी खलबली मच गई। इसके बाद तुरंत महिला की शिकायत पर पटना से दिल्ली तक मामले के संबंध में जांच पड़ताल शुरू की गई।

मंगलवार को सीआईएसएफ ने मामले में शुरू की जांच पड़ताल

महिला के आरोपों पर पटना एयरपोर्ट पर भी सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई। पर इस जांच में तुरंत कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। महिला यात्री संजू के आरोपों पर ध्यान दिया जाए तो उसके गहनों की चोरी यात्रा करने के वक्त ही कर ली गई। दूसरी ओर विमानन कंपनी के प्रतिनिधि इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। इसके बाद मंगलवार को सीआईएसएफ के जवानों की ओर से भी मामले को लेकर जांच-पड़ताल शुरू की गई। वहीं विमानन कंपनी को शक है कि महिला यात्री के लगेज से एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश से पहले ही कीमती सामन गायब हो गए हैं। इस सब के बाद भी महिला यात्री की लिखित शिकायत के आधार पर पटना से दिल्ली तक मामले की गहन जांच पड़ताल चल रही है। दूसरी ओर इस विमान से यात्रा करने वाले अन्य कई यात्रियों ने भी पटना पहुंचकर अपना लगेज खुला होने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

Tags

Next Story