अजब-गजब शादी: बच्चों और पति ने अपनी ही मौजूदगी में पत्नी का प्रेमी के साथ रचाया विवाह, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

अजब-गजब शादी: बच्चों और पति ने अपनी ही मौजूदगी में पत्नी का प्रेमी के साथ रचाया विवाह, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
X
आपने शादी-विवाह तो बहुत देखे होंगे, लेकिन बिहार के भागलपुर से सामने आई अजब-गजब शादी शायद पहले कभी नहीं देखी हो। क्योंकि यहां एक परेशान पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी है। पूरे बिहार में यह अनोखी शादी चर्चाओं में है।

आपने शादी (wedding) या विवाह तो काफी देखे होंगे। लेकिन बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में हुई एक शादी खासी सुर्खियों में है। हो भी क्यों नहीं, क्योंकि ये शादी पति (Husband) ने अपनी पत्नी (Wife) की कराई है। आमतौर पर बेटी (daughter) के मां-बाप उसकी शादी करते हैं। आप यह जानकर तो हैरान हो रहे होंगे कि पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवाई (Wife married boyfriend) है। लेकिन यह पूरा मामला सत्य है और मामला भागलपुर के सुल्तानगंज (Sultanganj of Bhagalpur) से सामने आया है।

शादी के वक्त सात फेरे व फिर सात जन्मों तक एक-दूसरे के साथ रहने का वादा इस कलयुगी दुनिया में महज दिखावा नजर आ रहा है। सात फेरे व सात जन्म तक साथ निभाने का वादा या पवित्र रिश्ता महज सात साल भी नहीं चला सका। बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले की निवासी सपना कुमारी का विवाह सात साल पहले सुल्तानगंज के गली नंबर पांच निवासी उत्तम मंडल के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसी दौरान एक रिश्तेदार के साथ सपना के नेन लड़ गए और धीरे-धीरे प्रेम कहानी बढ़ती चली गई।

इस प्रेम प्रसंग का पता चलने पर पति ने इसका कई बार विरोध किया। जब पत्नी सपना नहीं मानी और सपना का उस युवक से प्यार और गहराता चला गया। परिवार के लोगों और पति के बार-बार समझाने के बाद भी सपना नहीं समझी। इससे तंग आकर सपना के पति ने अपनी सहमति दे दी और अपने ही रिश्तेदार राजू कुमार के साथ अपनी पत्नी की शादी परिवार के लोगों की मौजूदगी में सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा स्थान में करा दी।

महिला को पूर्व पति से दो बच्चे थे, जिनको वो पहले पति के पास छोड़ नए पति के साथ चली गई। जैसे ही लोगों को इस अजब-गजब शादी के बार में पता लगा तो मंदिर में लोगों की भारी भीड़ जुट गई। अपने पति की मौजूदगी में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए और फिर प्रेमी और पत्नी ने पति से आशीर्वाद भी लिया। सपना के पहले पति का नाम उत्तम मंडल है। उत्तम मंडल ने दोनों को जीवन की शुभकामनाएं दी। इस वक्त पति की आंखें नम हो गई थी। उसने रोते-रोते यह बात कही कि जोड़ियां ऊपर वाले के हाथ में होती है। हम सब तो महज उसके हाथ की कठपुतलियां हैं।

Tags

Next Story