सीएम साहब गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दो, युवक की अजीब सी मांग पर हर कोई हैरान

जानकारी के अनुसार बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) लगाने के बाद कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों में तेजी से कमी आई। इसी कमी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लॉकडाउन 2 का ऐलान (Announcement of Lockdown 2) कर दिया। लॉकडाउन की तारीख को और बढ़ाते हुए 16 मई से 25 मई तक कर दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद नीतीश कुमार के इस ट्वीट पर बिहार के एक युवक ने एक ऐसी अजीब सी मांग (Strange demand) रख दी है, जो पूरी तरह से हैरान करने वाली है व इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इस युवक ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से शादी - विवाह पर ही रोक लगाने की मांग उठाई है।
गर्लफ्रेंड की शादी को लेकर किया ये आग्रह
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का बेहतर परिणाम देखते हुए बिहार सरकार ने बैठक कर अधिकारियों के साथ समीक्षा की और 15 मई तक रहने वाले लॉकडाउन का विस्तार करते हुए उसको 16 मई से 25 मई तक बढ़ा दिया गया। इस लॉकडाउन के दौरान और भी सख्ती बरतने की बात को कहा गया और शादी विवाह में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने का निर्देश जारी कर दिया गया। सीएम के लॉकडाउन बढ़ाने के ट्वीट पर एक यूजर्स पंकज कुमार गुप्ता ने सीएम नीतीश को टैग कर अपनी मांग रखते हुए कहा कि सर अगर आप शादी विवाह पर भी रोक लगा देते तो 19 मई को गर्लफ्रेंड की होने वाली शादी (Girlfriends wedding) भी रुक जाती। इस बात के लिए आपका जीवन भर आभारी रहेंगे।
युवक के ट्वीट पर खूब मजे ले रहे लोग
युवक द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवक द्वारा गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की सीएम नीतीश कुमार से मांग करने के बाद ट्विटर पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने इसको लाइक किया है। कोई पंकज कुमार गुप्ता के पक्ष में आकर सीएम नीतीश कुमार से मांग करता है कि मदद की जाए वहीं कुछ लोगों ने युवक से ही सवाल पूछ लिया है कि शादी रुक जाएगी तो लॉकडाउन के बाद शादी करोगे या नहीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS