Bihar News: शादी में युवती का पिस्टल तानने का वीडियो हुआ वायरल, लोग बता रहे फनी

शादी समारोह के दौरान अक्सर फोटो और वीडियो वायरल (Video Viral) होती है। जिसे देखकर लोगों का मंनोरजन भी भरपूर होता है, लेकिन बिहार(Bihar) के बक्सर जिले के गढ़नी गांव का एक वीडियो तेजी के एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो थोड़ा लीक से हटके है। दरअसल, शादी समारोह में एक युवक और युवती डांस कर रहे है। उसी दौरान युवती अचानक युवक पर पिस्टल तान देती है। हालांकि, दोनों ही फनी मूड में नजर आ रहे है। वहीं, पुलिस मामले की संज्ञान में लेकर जांच की बता कह रही है।
जानकारी के अनुसार, बिहार के बक्सर के गढ़नी गांव में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक युवती पिस्टल के साथ दिख रही है। साथ ही युवक भी युवती के साथ सेल्फी ले रहा है। पहले दोनों कार्यक्रम के दौरान डांस कर रहे हैं। तभी अचानक युवती हाथ में पिस्टल लेकर युवक के पास आती है और उसकी कनपटी पर सटा देती है। हालांकि, युवक उस पिस्टल के साथ एक सेल्फी लेता है। शादी के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। इस वीडियो को लोग फनी भी बता रहे है।
हालांकि, इसपर लोग कड़ी प्रतिक्रियाएं देते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे है। साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे है। बक्सर के एसएसपी का कहना है कि वायरल वीडियो को मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। जिसके आधार युवक और युवती की तलाश की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS