शादी का झांसा देकर कई महीनों तक साली के साथ किया गंदा काम, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

शादी का झांसा देकर कई महीनों तक साली के साथ किया गंदा काम, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
X
बिहार के सासाराम से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक ने शादी का झांसा देकर साली का कई महीनों तक यौन शोषण किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।

बिहार (Bihar) में बीते काफी दिनों से महिलाओं (women) और लड़कियों (Girls) पर आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। अब ताजा घटना बिहार में सासाराम (sasaram) से सामने आई है। जहां पहले तो साली (Sister In Law) के साथ शादी करने का झांसा दिया गया। फिर करीब छह महीनों तक उसका यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया गया। यह शर्मनाक घटना सासाराम के अमरा तालाब की बताई जा रही है। जब युवक ने युवती से विवाह करने से मना कर दिया तो इससे नारज साली तुरंत पुलिस (Police) के पास पहुंच गई। अपनी शिकायत में साली ने शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित डोरियांव गांव निवासी शंकर चौहान के बेटे आशीष चौहान उर्फ विक्की को ओरापी बनाया है। आरोप है कि आशीष चौहान उर्फ विक्की ने डोरियांव गांव में अपने चचेरे भाई की साली को शादी करने का झांसा दिया। यह प्रलोभन देने के बाद आरोपी चचेरे भाई की साली का करीब छह महीनों तक यौन शोषण करता रहा। इसी सिलसिले के दौरान आरोपी अपने भाई की साली से सासाराम के कई होटलों में काफी बार मिला। जहां पर वह युवती के साथ शादी कर लेने की कसमें भी खाता था।

होटल में मिलने के दमियान आरोपी आशीष ने साली की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी तैयार कर ली थी। वहीं अब आशीष ने युवती से विवाह करने से मना कर दिया (refused to marry) है। इस पर पीड़ित युवती अपनी शिकायत लेकर रविवार को नगर थाना पुलिस के पास पहुंच गई है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। साथ ही मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के अशीष को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मामले पर नगर थाना अध्यक्ष कामाख्या सिंह की ओर से कहा गया है कि सासाराम के होटलों में इन दोनों की कई मुलाकातों के सबूत मिले हैं। पीड़िता के आरोप पुख्ता पाए जाने पर ही आरोपी आशीष को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

Tags

Next Story