जमीन विवाद: शख्स को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा गया, अस्पताल पहुंचाने के दौरान हुई दर्दनाक मौत

जमीन विवाद: शख्स को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा गया, अस्पताल पहुंचाने के दौरान हुई दर्दनाक मौत
X
बिहार के गोपालगंज जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां जमीन विवाद के चलते अधेड़ को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। वहीं अस्पताल को लेकर जाने के क्रम में शख्स ने दम तोड़ दिया।

बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) जिले से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला समाने आया है। जिले के महम्मदपुर थाने स्थित देवकुली गांव में बुधवार की देर रात में पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या (murder) कर दी गई है। मृतक की पहचान स्वर्गीय सहदेव ठाकुर के बेटे उपनेत ठाकुर उर्फ हीरो ठाकुर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार उपनेत ठाकुर का पड़ोस में ही रहने वाले कई लोगों से जमीन विवाद (land dispute) चल रहा था। इस वजह से ही उसकी हत्या कर दी गई।

बताया गया है कि जमीन विवाद के चलते उपनेत के हाथ पैर बांधकर पीट-पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। उपचार के लिए उपनेत को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बैकुंठपुर पहुंचाया गया। लेकिन वहां से डाक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया। गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर जाने के क्रम में बीच रास्ते ही युवक ने दम तोड़ दिया।

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस (police) ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की पत्नी शांति देवी ने हत्या मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत दे दी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

Tags

Next Story