बाढ़ का पानी पार कराने पर मांगा भाड़ा तो बदमाशों ने युवक को मार डाला, परिजनों में मची चीख-पुकार

बाढ़ का पानी पार कराने पर मांगा भाड़ा तो बदमाशों ने युवक को मार डाला, परिजनों में मची चीख-पुकार
X
बिहार के समस्तीपुर में जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या वारदात महज 10 रुपये के लिए हुए विवाद को लेकर अंजाम दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले से सनसनीखेज हत्या (Murder) मामला सामने आया है। यहां सिर्फ 10 रुपए के लिए एक एक युवक की गोली मारकर हत्या (youth shot dead) कर दी गई है। दिल दहला देने वाली यह वारदात समस्तीपुर (Samastipur) जिले के बिथान थाना इलाके स्थित बनभौरा गांव की बतायी गई है। बताया जा रहा है कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में नाव का भाड़ा मांगे जाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद बदमाशों ने 17 वर्षीय युवक का मर्डर कर दिया गया।

घटना के दौरान मारे गए लड़के की पहचान शकील यादव के तौर पर की गई है। जानकारी के अनुसार इन दिनों इलाका बाढ़ ग्रस्त होने की वजह से यहां के निवासियों का आवागमन का साधन सिर्फ नाव ही है। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम को नाव का भाड़ा महज 10 रुपये मांगे जाने को लेकर विवाद हो गया था। वहीं सोमवार को तड़के सुबह जब युवक अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। इसलिए पुलिस (Police) को भी घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुलिस को यहां तक पहुंचने के लिए नाव की मदद लेनी पड़ी। मौक पर पहुंचने के बाद ही पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई। फिर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और नाव में सवार करके ऊंचे स्थान पर पहुंचाया। वहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भिजवा दिया। युवक की हत्या के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों के बीच भी चीख-पुकार मची है।

Tags

Next Story