बारात में हर्ष फायरिंग के वक्त युवक को लगी गोली, मामले की जांच हुई तो चौंकाने वाली बात आई समाने

बारात में हर्ष फायरिंग के वक्त युवक को लगी गोली, मामले की जांच हुई तो चौंकाने वाली बात आई समाने
X
बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बारात के दौरान रंजिशन एक युवक को गोली मार दी गई।

कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच भी बिहार (Bihar) में अपराध (Crime) कम नहीं हो रहा है। बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले से ताजा आपराधिक वारदात सामने आई है। यहां एक बारात (Procession) के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया कि जब एक युवक को हर्ष फायरिंग (Harsh firing) के दौरान गोली (bullet) जा लगी। शुरू में तो युवक को हर्ष फायरिंग की वजह से गोली लगने (Shot) की बात सामने आई थी। लेकिन बाद में जानकारी सामने आई कि युवक को साजिश के तहत गोली मारी गई थी। इसके बाद तो मौके पर हंगामा खड़ा हो गया।

यह सनसनीखेज वारदात भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव से सामने आई है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान युवक राहुल कुमार को सीने में गोली लगी। गंभीर रूप से जख्मी राहुल को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। अस्पताल में जख्मी राहुल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायल युवक राहुल चांदी गांव का निवासी है।

बारात के दौरान युवक को गोली लग जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर पुलिस अस्पताल भी पहुंची। पुलिस ने गोलीबारी के मामले पर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है। वैसे अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार युवक को सीने के दाएं ओर में गोली लगी है। वह सोमवार की देर रात को एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था। नरबीरपुर गांव में शादी समारोह था। वहां पर दूसरे गांव से बारात आई हुई थी। युवक को गोली मारने के पीछे आपसी रंजिश की बाते निकलकर सामने आई हैं। दूसरी ओर डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके युवक के शरीर से गोली बाहर निकाली दी है। इसके बाद भी अस्पताल में भर्ती युवक राहुल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Tags

Next Story