कोरोना अलर्ट: विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे लोगों के मोबाइल नंबर बंद, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रायपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते नजर आ रहे है। वहीं जांच में आज कोरोना के 37 नए मामले आये है। वहीं बीते बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 20 नए मरीज पाए गए थे। आज 17 नए मरीजों की संख्या बढ़ी है। रायपुर की बात करें तो बुधवार को 2 मरीज, राजनांदगांव में 2, दुर्ग में 3, बिलासपुर में 3 पाए गए थे। आज दुर्ग में 8, राजनांदगांव 5, रायपुर में 6 और बिलासपुर में 0 मरीज मिले है। अच्छी बात ये हैं कि, बुधवार और गुरुवार को कोरोना पीड़ित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
ओमिक्रॉन(Omicron) ने भारत में दस्तक दे दी है। वही छत्तीसगढ़ हाई अलर्ट पर है। इसी बीच बड़ी खबर ये है कि विदेश से लौटने के बाद 18 लोगों ने अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर दिया है। अब प्रशासन के सामने ये मुसीबत है कि वे उन्हें कैसे ढूंढें। उनकी पतासाजी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को लिस्ट सौंपी है।
दरअसल, नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान के बाद 166 लोग विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे हैं इनमें से 76 लोग रायपुर आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन 76 लोगों को पता लगाया तो 18 लोगों ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया है। बाकी के 58 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही जिन लोगों के मोबाइल बंद हैं, क्वारंटाइन लोगों की जांच और मॉनिटरिंग के लिए एक-एक एएनएम की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्र सरकार की ओर से तय गाइडलाइन के मुताबिक 7 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरा होने के बाद 8 वें दिन फिर से इनका सैंपल लेकर जांच कराया जाएगा। इस दौरान रायपुर मेडिकल कॉलेज या एम्स के माध्यम से इनके सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग भी करवाई जाएगी। इसके साथ ही गुरुवार को रायपुर में 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें दो लोगों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। वहीं एक ने अपना गलत नंबर दिया है और दूसरे ने फोन रिसीव नहीं किया। बाकी के दो में से एक अस्पताल में भर्ती है, वहीं दूसरा क्वारंटाइन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS