स्कूली बच्चों से भरी बस में धुआं ही धुआं : ड्राइवर ने पीछे का कांच तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर पर बसे जिले बलरामपुर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस के बोनट से अचानक ही धुआं निकलने लगा और मिनट भर में धुआं पूरे बस में फैल गया।
बस में आग लगने की आशंकाओं को देखते हुए तत्काल ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देकर बस को रोककर उसके पीछे के कांच को तोड़कर स्कूली बच्चों को बाहर निकालना शुरु किया। वहीं सूचना मिलते ही तत्काल प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। गनीमत की बात यह रही कि सभी बच्चे सही सलामत हैं और बस भी पूरी तरह सुरक्षित है। दरअसल सेंट जेवियर राजपुर की एक बस बच्चों को लेकर जब शंकरगढ़ की ओर आ रही थी, तभी बूढ़ा बगीचा के पास अचानक ही बस के बोनट से जलने की बूं आने लगी और काफी ही तेजी से धुआं पूरे बस में फैल गया। आशंका यही जताई जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से इस तरह की स्थिति निर्मित हुई थी। देखिए वीडियो
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS