महंगाई की मार : बैलगाड़ी पर निकली बारात, परम्परा बताकर ग्रामीणों ने भी सराहा

कुश अग्रवाल/पलारी। इन दिनों पेट्रोल-डीजल, बिजली, खाद्य साहित आवश्यक वस्तुओं में बेतहाशा मूल्य वृद्धि हुई है। हर वस्तुओं का दाम उम्मीद से अधिक हो रहे हैं। इस वजह से लोगों को आर्थिक रूप परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरों में शादी हो या अन्य कोई आयोजन हो करीबी तथा सीमित लोगों को ही आमंत्रित कर किसी तरह काम निबटा रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया पिछले दिनों देखने को मिला।
दरअसल बलौदाबाजार जिले में स्थित पलारी विकासखंड के ग्राम कोनारी निवासी चोखेलाल साहू के बेटै संदीप साहू की शादी हुई। वे अपनी बारात घोड़ी या किसी गाड़ी से नहीं बल्कि बैलगाड़ी से निकाली। दूल्हा बने संदीप साहू ने बताया कि जिसकी शादी हो रही होती है, वे बहुत सारे सपने बुने होते हैं, जैसे महंगी गाड़ी में बैठकर दुल्हा बनकर दुल्हन के घर में हिरो जैसे एंट्री हो, डीजे-बैंड बाजे का शोर हो उसमें रिस्तेदार, दोस्त नाच रहे हो, लेकिन कमरतोड़ महंगाई से सारे सपने धरे के धरे रह गए। आज की तारीख में वाहन हो, बैंड बाजा हो या तेल रसोई गैस या अन्य सामान सभी के दाम दोगुने से ज्यादा है। किसान परिवार के होने के नाते खर्च वहन करना मुश्किल है, इसलिए बैलगाड़ी से ही बारात निकाली। ऐसा लगता है कि पुराना समय लौटने वाला है। फिलहाल दूल्हा अपने दुल्हन के साथ खुश हैं। गाँव वाले भी इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS