ट्रक फूंकने वाले धरे गए : रास्ते के विवाद पर पेट्रोल डालकर खड़े ट्रक को फूंक डाला...

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थितकोटा में ट्रक को आग के हवाल करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने ट्रक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। दरअसल कोटा में रास्त के विवाद पर एक कार चालक ने खड़ी ट्रक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे ट्रक धू-धू कर जलने लगी। आगजनी की घटना सामने आते ही अफरा तफरी मच गई और आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस आगजनी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कार चालक मौके पर पहुँचे और ट्रक को आग के हवाले कर भगा रहे हैं। मामले में ट्रक के मालिक संतोष कुमार गुप्ता ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के अनुसार कोटा निवासी संतोष कुमार गुप्ता ट्रक ट्रांसपोर्टिग का काम करता है तथा ट्रक क्रमांक CG 04 DB 5894 दस चक्का ट्रक का स्वामी है। 11 मई को करीब 3 बजे उक्त ट्रक का चालक अशोक मानिकपुरी रेल्वे स्टेशन तरफ से ट्रक खाली कराकर घर के सामने खड़ी कर कुछ पैसे की मांग किया।
इस पर उसे पैसा दिया और ट्रक लेकर आगे जाने लगा कि पीछे से कार क्रमांक CG10BH7540 का चालक संजय पांडेय 54 वर्ष निवासी लालखदान बिलासपुर व उसका साथी विक्की जोजेफ 32 वर्ष निवासी गुरु नानक चौक तोरवा आए और रोक कर रोड जाम करके रखते हो कहकर जान से मारने की धमकी दी फिर चला गया। इसके बाद प्रार्थी को बार-बार फोन कर जान से मार देने की धमकी देने लगा। ट्रक चालक ने ट्रक को आनंद धरम कांटा के पास वजन कराकर खड़ा किया था कि कार चालक ने ट्रक ड्राइवर को डरा धमकाकर भगा दिया और ट्रक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि संजय पांडेय आदत अपराधी है, जिसके खिलाफ बिलासपुर थाना में मामले दर्ज है। प्रार्थी की शिकायत के बाद कोटा पुलिस कार चालक की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बिलासपुर में उस कार को देखा गया है। इसके बाद कोटा पुलिस संजय पांडेय व उसका साथी विक्की जोजेफ को गिरफ्तार किया। कोटा थाना ला कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS