शोरगुल सुनकर जागे तो सामने खड़ा था हाथियों का दल : गांव में देर रात दबे पांव घुसे हाथी, पेट भर खाया धान... फिर ग्रामीणों के घरों में की तोड़फोड़

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है। आधी रात को गहरी नींद में सो रहे ग्रामीणों के घरों पर हाथियों के दल ने अचानक आक्रमण कर दिया। घर टूटने की आवाज सुनकर जैसे ही ग्रामीणों की नींद खुली, सामने हाथियों को खड़ा देख कर उनके होश उड़ गए। यह पूरा घटना तपकरा वन परिक्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, तपकरा वन परिक्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम तेलाइन में शुक्रवार और शनिवार के मध्य रात को तीन हाथियों का एक दल बस्ती में घुस आया। हाथियों के इस दल ने स्थानीय रहवासी दिलीप नायक, महनु नायक, रोहित पैंकरा, मोहन यादव और चक्रधर साय के घरों को नुकसान पहुंचाया हैं। हाथियों ने इन ग्रामीणों के कच्चे मकान को ध्वस्त कर रखे हुए धान को भी खा गए।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुससार धान खा रहे हाथियों को बस्ती से दूर खदेड़ने के लिए उन्होने हल्ला मचाया लेकिन, इसका उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। पेटभर धान खाने के बाद हाथियों का यह दल, तड़के जंगल की ओर चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि, हाथियों का यह दल बीते 10 दिनों से तेलाइन और इसके आसपास के जंगल में भटक रहा है। तेलाइन से पहले हाथियों ने कोतबा क्षेत्र में भी कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया था। फिलहाल,घटना की सूचना पर वन और राजस्व विभाग के कर्मचारी पीड़ित ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराने के लिए,कागजी कार्रवाई पूर्ण करने में जुटे हुए हैं।
यहां सालभर लगा रहता है हाथियों का आना जाना
बता दें कि, ओडिशा और झारखंड की अंर्तराज्यी सीमा पर स्थित तपकरा वन परिक्षेत्र में हाथियों का साल भर हलचल बना रहता है। इन दोनों ही राज्यों में लगातार कम हो रही वन क्षेत्र और तेजी से पैर पसार रहे उद्योग व उत्खनन के कारण,प्राकृतिक आवास छिन जाने से,सुरक्षित आवास की तलाश में छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। हाथी विशेषज्ञों का मानना है कि ये हाथी अब यहां स्थायी रूप से रहेगें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS