मवेशियों की तस्करी करते हुए नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार, 24 मवेशी बरामद

बिलासपुर। मवेशियों की तस्करी करते हुए पुलिस ने नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से 24 मवेशियों को बरामद किया है। ये तस्कर मवेशियो को लेकर बूचड़खाना जा रहे थे। मामला सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ापुरी का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस से मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग क्रूरतापूर्वक मवेशियों को लेकर जा रहे है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवहन कर रहे 24 पालतू मवेशियों को बरामद किया। बरामद किये गये मवेशियों की कीमत करीब 14 लाख रूपये आंकी गई है। सकरी पुलिस ने धारा- 6/10 छ.ग. कृषक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत जुर्म दर्ज किया है। इन आरोपियों में साधेलाल टंडन उम्र 37 वर्ष, प्रमोद लहरे उम्र 26 वर्ष, रामेश्वर टंडन उम्र 29 वर्ष, कलेश टंडन उम्र 19 वर्ष एवं 01 अपचारी बालक शामिल है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS