राजस्व विभाग के अधिकारियों से मारपीट : अवैध कटाई की सूचना पर कार्यवाही करने गई थी टीम, बिजली विभाग के रिटायर्ड लाइनमैन समेत 5 गिरफ्तार

आकाश पवार/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में अवैध कटाई की सूचना पर लकड़ी जब्त करने पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लकड़ी माफियाओं ने अधिकारियों पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। वन माफियाओं में बिजली विभाग के रिटायर्ड लाइनमैन भी शामिल है। मारपीट करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नायब तहसीलदार और पटवारी से मारपीट
दरअसल गौरेला के सारबहरा गांव में अवैध तरीके से पेड़ काटे जाने की सूचना नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर को मिली थी। इस पर वह पटवारी भानु साय सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। जब्ती की कार्यवाही कर ही रहे थे कि इस दौरान वहां बिजली विभाग का रिटायर्ड लाइनमैन जयकरण धनुहार और उसके बेटे अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए और वाद-विवाद करने लगे। फिर पुरानी किसी कार्यवाही का भी जिक्र करते हुए मारपीट शुरू कर दिए और वहां से फरार हो गए। वहीं जब्त की जा रही लकड़ी को लेकर भी वाहन चालक फरार हो गया।
जहां कराया घायलों का उपचार वहीं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज करके जयकरण धनुहार को उसके बेटे सहित सभी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राजस्व की टीम पर हमले की जानकारी मिलने पर गौरेला एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी और एसडीओपी भी गौरेला थाना पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घायलों का जहां मुलाहिजा कराया गया, सभी आरोपी वहीं पकड़े गए। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग राजस्व विभाग के लोगों ने की है।
वनकर्मियों पर भी हो चुका हमला
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध कटाई का सिलसिला जोरों से जारी है और यहां वन माफियाओं का हौसला बुलंद है। इस प्रकार कार्यवाही करने जाने पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर लगातार हमले कर रहे हैं। इससे पहले जून महीने में गौरेला के थाड़पथरा गांव में भी लोगों ने वनकर्मियों पर हमला किया था।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS