#Holi2021: रायपुर में हुड़दंगियों ने झोपड़ी जला दी, किराने की दुकान पर भी तोड़फोड़ मचाया

X
By - Vinod Dongre |29 March 2021 10:31 AM IST
होली के हुड़दंगियों ने आखिर उत्पात मचाना शुरू कर ही दिया। पुलिस (Police) की तमाम चेतावनियों (Warning) के बावजूद आखिर असामाजिक तत्वों (Anti-social Elements) की हरकतें रूकी नहीं। राजधानी रायपुर (Capital Raipur) के गोंदवारा इलाके में बीती रात उत्पातियों ने झोपड़ी जला दी। पढ़िए पूरी खबर-
रायपुर। राजधानी के चप्पे चप्पे पर पुलिस की सघन तैनाती के बावजूद बीती रात न्यू गोंदवारा (New Gondwara) में कुछ हुड़दंगियों द्वारा एक झोपडी को आग लगाने और उसमें बनीं किराने की दुकान (shop) को तोड़फोड़ करने की खबर मिली है।
जानकारी मिली है कि जो झोपड़ी और दुकान जलाई गई, वह कमल साहू (Kamal Sahu) की है। कमल साहू न्यू गोंदवारा का ही निवासी है। यह वारदात खमतराई (Khamtarai) थाना क्षेत्र की है। पुलिस तक इस घटना की सूचना (Information) पहुंच चुकी है, लेकिन इस मामले में किसी आरोपी (Accused) के पकड़े जाने की खबर अभी तक नहीं आई है।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS