चीतल का शिकार करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार : 3 नग धनुष और 4 नग तीर जप्त

चीतल का शिकार करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार : 3 नग धनुष और 4 नग तीर जप्त
X
ऐसे ही कांटाकुरीर्डीह के स्कूल परिसर के पास पहुंचे चीतल का 10 ग्रामीणों ने शिकार किया। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग ने सर्च वारंट जारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए पूरी खबर ...

भोजराज साहू - धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम कांटाकुरीर्डीह क्षेत्र में 10 जून को वन्य प्राणी चीतल का अवैध रूप से शिकार किया गया था । इस मामले में वन विभाग ने कार्रवाई कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से 3 नग धनुष और 4 नग तीर जप्त किया गया है। । मामला पूरा केरेगाँव वन परिक्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जंगल क्षेत्र में चीतल, सांभर और अन्य वन्य प्राणी पास के गांव की ओर विचरण करने पहुंचते हैं। जिसका फायदा कुछ ग्रामीण उठाते हैं। ऐसे ही कांटाकुरीर्डीह के स्कूल परिसर के पास पहुंचे चीतल का 10 ग्रामीणों ने शिकार किया। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग ने सर्च वारंट जारी कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 3 नग धनुष और 4 नग तीर जप्त किया गया है। आरोपियों के नाम 33 वर्षीय जोहर सिंग पिता नंदलाल कमार,35 वर्षीय भुवन पिता चमरा कमार,24 वर्षीय बीरेंद्र पिता नंदलाल कमार, 28 वर्षीय पुराणिक पिता श्यामलाल कमार, 25 वर्षीय मनीराम पिता नोहरु राम कमार,18 वर्षीय राधे लाल पिता पांचू राम कमार,30 वर्षीय चैत राम पिता रति राम कमार,19 वर्षीय आनंद पिता बनारसी लाल कमार, 25 वर्षीय किशन पिता शिवलाल कमार, 19 वर्षीय दुर्गेश पिता पुनराद कमार है। सभी आरोपी ग्राम बरबान्धा (बगबुडा पारा) का निवासी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है।

Tags

Next Story