10 नक्सलियों की कोरोना से मौत, पुलिस का दावा- बड़ी संख्या में नक्सली बीमार

10 नक्सलियों की कोरोना से मौत, पुलिस का दावा- बड़ी संख्या में नक्सली बीमार
X
कोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ के जंगली इलाकों में रहने वाले नक्सलियों तक भी पहुंच गया है। पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा है। अब नक्सली मांद में भी कोरोना वायरस के संक्रमण ने दस्तक दी है। कोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ के जंगली इलाकों में रहने वाले नक्सलियों तक भी पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों में यहां 10 से ज्यादा नक्सलियों ने इस महामारी से दम तोड़ा है। कोरोना की वजह से नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

दक्षिण बस्तर में बीते दो दिनों में दस से ज्यादा नक्सलियों की मौत हो चुकी है। मौत की वजह कोरोना संक्रमण और फुड प्वायजनिंग बताई जा रही है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दावा किया है कि बीते कुछ दिनों से नक्सलियों में कोरोना संक्रमण फैला है। बड़ी संख्या में नक्सली बीमार हैं। ये नक्सली इलाज के लिये दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से तकरीबन दस से ज्यादा नक्सलियों की मौत हो चुकी है। इधर बड़ी संख्या में बीमार नक्सली अब भी इलाज के लिये परेशान हैं। एसपी ने एक बार फिर बीमार नक्सलियों से अपील की है कि वे समर्पण कर दें ताकि उनका समय पर सही उपचार किया जा सके। एसपी ने यह भी बताया कि सरेंडर करने पर उन्हें समर्पण नीति का भी लाभ दिया जायेगा।

Tags

Next Story