मिसाल बना ग्राम पंचायत कचोहर : सभी मजदूरों को दिलाया 100 दिन का काम, शत प्रतिशत रिकार्ड पर मिली सराहना

मिसाल बना ग्राम पंचायत कचोहर : सभी मजदूरों को दिलाया 100 दिन का काम, शत प्रतिशत रिकार्ड पर मिली सराहना
X
जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के प्रबंधन से योजना की मूल अवधारणा के अनुसार प्रत्येक पंजीकृत परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह राजपूत-मनेंद्रगढ़। कोरिया जिले के वनांचल सोनहत के दूरस्थ ग्राम पंचायत कचोहर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में एक नया आयाम स्थापित किया है। यहां जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के प्रबंधन से योजना की मूल अवधारणा के अनुसार प्रत्येक पंजीकृत परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह व जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने ग्राम पंचायत कचोहर की इस उपलब्धि पर पूरी मनरेगा टीम को बधाई दी है।

मनरेगा जॉब कार्ड धारी परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने बताया कि, कोरिया जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर दूर एक वनांचल ग्राम पंचायत कचोहर है। आदिवासी बाहुल्य इस ग्राम पंचायत में आवागमन काफी कठिन है और यहां 96 जॉब कार्ड धारी पंजीकृत परिवार मनरेगा योजना के तहत पंजीकृत हैं। यहां के जॉब कार्ड धारी परिवारों में लगभग 80 प्रतिशत परिवार अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं। यहां शत-प्रतिषत पंजीकृत परिवारों को 100 दिन का रोजगार देने में सफलता प्राप्त हुई है।

Tags

Next Story