जिला अस्पताल में 12 डाक्टर, मौजूद मिला केवल एक... कलेक्टर ने किया उसका सम्मान... बाकी 11 कहां थे.. जानने के लिए पढ़िए...

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला अस्पताल में डॉक्टर्स अपने चेम्बर में "उपस्थित" का बोर्ड लगाकर गायब रहते हैं। स्थानीय लोगों की आए दिन यही शिकायत रहती है कि जिनकी अस्पताल में पहुंच है वे लोग उनको ढूंढकर इलाज करवा भी लेते हैं। जो गरीब लोग हैं जिनके लिए सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के वादे करती है, ऐसे कई लोग जिला अस्पताल में डॉक्टरों के चेम्बर के बाहर इंतजार में घंटों बैठे रहते हैं। बताया जाता है कि शाम की पाली में ओपीडी का संचालन भगवान के भरोसे हो गया है। इस बात की पोल तब खुली, जब जिले के कलेक्टर अचानक निरीक्षण में जिला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान 11 डॉक्टर्स सहित कुल 27 मेडिकल स्टॉफ ड्यूटी से गायब मिले। कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी को शोकॉज नोटिस थमा दिया है। वहीं कलेक्टर के निरीक्षण में ड्यूटी पर मिलने वाले एक मात्र डॉक्टर नारायण देव साहू अस्थिरोग विशेषज्ञ का कलेक्टर ने बाकायदा मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया।
11 डॉक्टरों सहित 27 कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस
कलेक्टर ने सभी अनुपस्थित 11 डॉक्टरों सहित 27 मेडिकल स्टाफ पर नाराजगी जाहिर कि हैं। स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर डाक्टरों और स्टाफ के खिलाफ सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। जब CMHO जिला अस्पताल में मौजूद रहते हैं तो उनकी निगरानी में डॉक्टर गायब रहते हैं। जबकि इन सबके बीच CMHO इन लावरवाह डॉक्टर्स पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। कलेक्टर के दौरे से जिला अस्पताल की पोल खुली है. ऐसे में लग रहा है कि सब आपस में मिले हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS