5 इनामी समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, महेंद्र कर्मा की पत्नी और बेटी ने तिलक लगाकर किया स्वागत

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आइए) के तहत 5 इनामी नक्सली समेत कुल 12 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली आगजनी और हत्या समेत अनेक वारदातों में शामिल थे। 12 नक्सलियों ने एसपी ऑफिस पहुंच कर सरेंडर कर दिया। इस दौरान झीरम नक्सल हमले में अपने पिता और कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को खो चुकीं, उनकी बेटी तुलिका रविवार को नक्सलियों का तिलक लगाकर स्वागत करती दिखीं।
दरअसल आज विश्व आदिवासी दिवस का भी मौका था, इसलिए कर्मा परिवार ने इनका मुख्य धारा में स्वागत किया। इस दौरान तुलिका की मां और दंतेवाड़ा से विधायक देवती कर्मा भी मौजूद रहीं। पुलिस के मुताबिक 2 लाख रुपए का इनामी चंदू राम सेठिया, 1-1 लाख के इनामी लखमू हेमला, सुनील ताती, मानू मंडावी और मातूराम बारसा ने सरेंडर किया। इनके अलावा सरेंडर करने वालों में अमित कवासी, कवासी जोगा, राम सिंह, आयातू, अशोक मंडावी, हुंगा कश्यप, रमेश कुमार ने भी आत्मसमर्पण किया है।
• इन नक्सलियों में से चंदू ने साल 2008 में भूसारास इलाके में 40 किलो की आईडी से एक बस को उड़ा दिया था। इस घटना में दो ग्रामीण सहित 23 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
• 2010 और 2016 की घटनाओं में सीआरपीएफ के 1-1 जवान शहीद हुए थे।
• मादुराम ने साल 2018 में बस को रोककर उसमें आग लगा दी थी।
• बरसा ने साल 2010 में भैरमगढ़ में रहने वाले एक एसपीओ, 2018 में 1 और 2019 में एक ग्रामीण को पुलिस का मुखबीर बताकर मारा था।
• अमित कवासी पुलिस के जवान और दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या की वारदात में शामिल था।
• अन्य नक्सली बड़े नक्सलियों के लिए खाने-पीने का बंदोबस्त करने और पुलिस की जानकारी नक्सलियों को देने का काम कर रहे थे। अब सभी के रोजगार का इंतेजाम सरकारी योजना के तहत किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS