बच्चे जान जोखिम में डालकर बना रहे पंचायत भवन, सीईओ बोले- 'लेबर नहीं होने के कारण कर रहे काम'

बच्चे जान जोखिम में डालकर बना रहे पंचायत भवन, सीईओ बोले- लेबर नहीं होने के कारण कर रहे काम
X
नवीन पंचायत भवन की क्यूरिंग का कार्य कराया जा रहा नाबालिग बच्चों से। पढ़िए पूरी खबर-

कोंडागांव। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा कि लगभग 12 साल के कुछ बच्चे एक बिल्डिंग की छत पर नीचे से बाल्टी में रेत खींच क्युरिंग के लिए क्यारियां बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हमने पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत बनसीरसी का है, जो जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है।

जानकारी के मुताबिक यहां लगभग 15 लाख की लागत से नवीन पंचायत भवन का निर्माण 10 से 12 दिन पूर्व किया गया था। जनपद पंचायत सीईओ अमित भाटिया ने जानकारी दी कि यह भवन मनरेगा मद के साथ तीन अन्य योजनाओं के मद से बनाया जा रहा है।

कोंडागांव जनपद पंचायत सीईओ अमित भाटिया ने इस मामले में गोलमोल जवाब देते हुए बताया कि सचिवों के हड़ताल पर चले जाने व लेबर ना होने की वजह से सरपंच ने छत की क्यूरिंग जरूरी होने के कारण घर के बच्चों से ही क्यूरिंग कार्य करवाने हेतु रेत छत पर चढ़ाने का कार्य कराया, जबकि ग्रामीणों से पूछने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही पंचायत भवन का ढलाई का कार्य हुआ था, तब से जिम्मेदारों के द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया जा रहा है।

अक्टूबर 2019 में अस्तित्व में आया यह ग्राम पंचायत वनसिरसी जिसके नवीन पंचायत भवन निर्माण का कार्य चल रहा है और यहां छत की क्यूरिंग का कार्य लगभग 12 साल के बच्चों से कराया जा रहा है।

जनपद पंचायत सीईओ ने इस मामले में केवल नाराजगी जाहिर करते हुए पल्ला झाड़ दिया है, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि आज 2 जनवरी तक भी गांव के बच्चों द्वारा ही छत पर रस्सी के सहारे क्यूरिंग का कार्य किया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि मासूम बच्चों द्वारा जान-जोखिम में डालकर छत पर बाल्टी को रस्सी के सहारे रेत खींचा जा रहा और क्युरिंग के लिये क्यारी बनाया जा रहा है।

Tags

Next Story