12 साल की छात्रा हुई गर्भवती : प्रधान पाठक पर हवस का शिकार बनाने का आरोप, मामला दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुर। गुरु-शिष्य का रिश्ता जशपुर जिले में एक बार फिर से शर्मसार हुआ है। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक ने एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया है। इस बेहद गंभीर मामले की जांच पुलिस कर रही है। कुनकुरी पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक रामकृष्ण यादव उर्फ बुधन के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, एसटीएससी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जशपुर की एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि आरोपी शिक्षक को कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट, एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। बहरहाल जशपुर जिले में स्कूली छात्राओं के साथ दुष्कर्म के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में जिले के स्कूलों में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाती है। जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ने बताया कि शिक्षक यदि 48 घंटे जेल में निरुद्ध होता है तो उसका निलंबन किया जाएगा। फिलहाल उनके पास कोई लिखित सूचना नहीं आई है।
शिक्षक पर कार्यवाही अभी तक नहीं
जिले के शिक्षा विभाग के प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी बात रख दी। हांलाकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन को ऐसे मामलों में त्वरित निर्णय लेते हुए कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS