CG Election : अभनपुर विधानसभा से भाजपा कांग्रेस सहित 13 प्रत्याशी मैदान में, पढ़िए कौन-कौन हैं चुनावी मैदान में

सोमा शर्मा-नवापारा। अभनपुर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के प्रमुख दलों के प्रत्याशियों सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। गुरुवार को नाम वापसी के आखरी दिन जहां विभिन्न विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया वही अभनपुर विधानसभा से एक भी प्रत्याशी ने नाम वापिस नही लिया। अभनपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे इन 11 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अभनपुर के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।
इस चुनाव देखना यह होगा कि कांग्रेस से वरिष्ठ 5 बार के विजयि प्रत्याशी धनेंद्र साहू और भाजपा द्वारा भरोसा करके मैदान में उतारे गए नए चेहरे सरपंच इंद्र साहू को ये प्रत्यशी कितनी टक्कर दे पाएंगे।जिला निर्वाचन कार्यालय ने इन प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। अभनपुर विधानसभा के अधिकृत 13 प्रत्याशी इस प्रकार हैं- 1. इंद्र साहू बीजेपी, 2. धनेंद्र साहू कांग्रेस, 3. ममता साहू बहुजन समाज पार्टी, 4. माखन लाल ताम्रकार जोगी कांग्रेस, 5. कमलेश साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, 6. परमेश्वर मारकंडे छतीसगढ़ महतारी पार्टी, 7. गोधन लाल फरीकर शक्ति सेना, 8. यश कुमार जोहर छत्तीसगढ़, 9. प्रमोद कुमार गायकवाड निर्दलीय, 10. बृजमोहन निर्दलीय, 11. भुवनेश्वर निर्दलीय, 12. शकुंतला मांडले निर्दलीय, 13. हेमचन्द गिलहरे निर्दलीय
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS