बालोद, दल्लीराजहरा और छिंदवाड़ा के लिए 13 स्पेशल ट्रेन, 22 फरवरी से होगा शुरू

बालोद, दल्लीराजहरा और छिंदवाड़ा के लिए 13 स्पेशल ट्रेन, 22 फरवरी से होगा शुरू
X
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग,,,बालोद ,,दल्लीराजहरा गोंदिया, इतवारी, गेवरा रोड चिरमिरी, केवटी, छिंदवाड़ा– के लिए 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा। बालोद जिले वासियों को मिलेगी फिर से रेल सुविधा। पढ़िए पूरी खबर-

बालोद। रेल यात्रियों की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग, बालोद, दल्ली-राजहरा, गोंदिया, इतवारी, गेवरा रोड चिरमिरी, केवटी, छिंदवाड़ा– के लिए 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 22 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। इन गाड़ियों का परिचालन रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक जारी रहेगी ।

• गाड़ी संख्या 08741/ 08742 दुर्ग गोंदिया- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 22 फरवरी 2021 से प्रतिदिन

• गाड़ी संख्या 08743 /08744 गोंदिया इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन

• गाड़ी संख्या 08746/ रायपुर गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल22 फरवरी से प्रतिदिन

• गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड रायपुरमेमू पैसेंजर स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन

• गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर गेवरा रोड त्रिसप्ताहिकी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से

• गाड़ी संख्या 08208 बिलासपुर गेवरा रोड सप्ताह में 4 दिन 22 फरवरी से

• गाड़ी संख्या 08219 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन

• गाड़ी संख्या 08220 चिरमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल 23 फरवरी से प्रतिदिन

• गाड़ी संख्या 08815 / 08816 रायपुर- बालोद,,,दल्ली राजहरा केवटी -रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन

• गाड़ी संख्या 08119/ 08120 इतवारी-छिंदवाड़ा -इतवारी पैसेंजर स्पेशल 22 फरवरी से प्रतिदिन आगामी आदेश तक संचालित की जाएगी

Tags

Next Story