टोल टैक्स बचाने संकेरे रास्ते से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने 15 गायों को कुचला: 7 की मौके पर मौत, 8 घायल

राजनांदगांव। राजनांदगांव में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने 15 गायों को कुचल दिया। इनमें से 7 की मौत हो गई, जबकि 8 गायों को चोटें आई हैं। हादसा देख लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने ट्रक चालक को नीचे घसीट कर पीटना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह ड्राइवर को बचाकर डोंगरगढ़ अस्पताल ले गई। इसके बाद ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र स्टेट हाईवे जाम कर दिया। करीब 4 घंटे से दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद है। सूचना मिलने पर तहसीलदार सहित प्रशासनिक अफसर पहुंच गए हैं और लोगों को समझाने का प्रयास जारी है।
बताया जा रहा है कि टोल बचाने के लिए छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के भारी वाहन बोरतलाव रोड से जा रहे हैं। वह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। फिलहाल जाम को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है।
पहले भी हो चुकी ऐसी वारदात
इससे पहले एक नवंबर को भी इसी जगह तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशियों के झुंड में गाड़ी चढ़ा दी थी। इसमें 14 मवेशियों की मौत हो गई थी। फिर हादसे से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने लकड़ियां काटकर सड़क जाम कर दी। ग्रामीण पांच लाख मुआवजे व सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग पर धरने में बैठ गए हैं। मुआवजे की बात पर महाराष्ट्र से ट्रक मालिक को भी बुलाया गया है। सड़क जाम होने से वाहनों की कतार लग गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS