भैरव बाबा मंदिर में बन रहे सवा लाख शिवलिंग : अनेक श्रद्धालु पहुंच रहे शिवलिंग निर्माण में पुण्य का भागीदार बनने

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रतनपुर के सुप्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। हर रोज दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचकर मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बना रहे हैं। पुराणों के अनुसार मान्यता है, अगर कोई व्यक्ति अपनी कामनाओं को लेकर के शिवलिंग की निर्माण कराता है, तब उसकी सारी कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। भगवान राम ने रामेश्वर धाम में भी पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया था। इसलिए पार्थिव शिवलिंग का विशेष महत्त्व है।
70,000 से अधिक बने, सावन के आखिरी दिन तक बनेंगे सवा लाख शिवलिंग

भैरव मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि, पार्थिव शिवलिंग निर्माण का विशेष महत्व है। अगर कोई व्यक्ति किसी भी कामना को लेकर भगवान शिव की पार्थी शिवलिंग का निर्माण करें तो निश्चित ही उसकी सारी कामनाएं सिद्ध हो जाती हैं। इसलिए भैरव मंदिर में विश्व कल्याण और जनकल्याण के प्रतिवर्ष सवा लाख पार्थिव शिवलिंग एवं रूद्र यज्ञ, रुद्राभिषेक आदि दिए जाते हैं। अब तक 70000 से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो गया है। सावन के अंतिम दिन तक यह सवा लाख पूर्ण होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS