न्याय योजना के 1500 करोड़ रुपए किसानों के खाते में, गोधन से पशुपालकों को मिले 7 करोड़

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर राज्य के किसानों से किए गए वादे को पूरा किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राज्य के 22 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इनपुट सब्सिडी के रूप में 1500 करोड़ रुपए उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत 72 हजार हितग्राहियों को गोबर बेचने के एवज में 7.17 करोड़ रुपए भी खातों में जारी किए गए हैं। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार के सभी मंत्री और विधानसभाध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत विशेष रूप से मौजूद थे। किसानों को यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 की पहली किस्त के रूप में जारी की गई है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को कुल 5597 करोड़ रुपए आदान सहायता के रूप में चार किस्तों में दिए जाएंगे।
सोनिया ने भेेजा संदेश
इस मौके पर रायपुर के राजीव गांधी चौक स्थित प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। इस कार्यक्रम में सांसद पीएल पुनिया सहित सभी जिलों से विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम के लिए भेजे गए संदेश में सांसद सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आमजनों के साथ अन्नदाता किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना को किसानों के हित में एक प्रशंसनीय कदम बताते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्रियों को बधाई दी। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी की सोच सदैव किसानों, श्रमिकों, गरीबों और पिछड़ों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना था। उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों और किसानों को मदद पहुंचाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।
महंत, पुनिया ने कहा- जनहितैषी सरकार
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जनहितैषी नीतियों को विषम परिस्थिति में भी प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर यह जता दिया है कि स्थितियां चाहे जो भी हो, सरकार गरीबों, किसानों के साथ है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के जन कल्याण के कार्यों की सराहना करते हुए लाभान्वित किसानों और ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इनपुट सब्सिडी से बेहतर हुई खेती-किसानी
सीएम बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के किसानों को दी जा रही इनपुट सब्सिडी की वजह से राज्य में खेती-किसानी बेहतर हुई है। सरकार ने इस योजना का दायरा भी खरीफ सीजन 2021 से बढ़ाया है। इसमें धान के साथ अन्य खरीफ फसलों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इस योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष निश्चित धनराशि दिए जाने के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल किया गया है।
याद किया गया स्व. राजीव गांधी को
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने स्व. गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS