राज्योत्सव में 1500 विदेशी कलाकार होंगे शामिल : तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाहिर की खुशी, कहा-छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

राज्योत्सव में 1500 विदेशी कलाकार होंगे शामिल : तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाहिर की खुशी, कहा-छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया
X
अतिथियों का स्वागत करने के लिए मंत्री अमरजीत भगत खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहीं, राजधानी पहुंचे अफ्रीकन कलाकारों पर भी छत्तीसगढ़िया रंग चढ़ गया। जब वे एयरपोर्ट से बाहर आए तो उन्होंने अपनी स्थानीय भाषा में चिल्लाते हुए अपनी खुशी जाहिर की और कहा- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। पढ़िए पूरी खबर..

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पिछले 3 सालों से राज्य की स्थापना दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है। यह उत्सव पहले साइंस कॉलेज में ही मनाया जा रहा था, लेकिन 9 साल से बीजेपी के शासन काल में इस कार्यक्रम का आयोजन नया रायपुर में होने लगा था। लेकिन 3 साल पहले इस आयोजन को फिर से साइंस कॉलेज में होने लगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है। पहले यह 7 दिवसीय कार्यक्रम था लेकिन अब इसे तीन दिवसीय कर दिया गया है। इस कार्यक्रम को राज्योत्सव और राष्ट्रिय आदिवासी नृत्य महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह आयोजन 1 से 3 नवंबर तक राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा। इसमें देश-विदेश से कई कलाकार भी शामिल होते हैं।

इस साल राज्य की स्थापना हुए 23 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसकी शुरुवात 1 नवंबर से होती है। इस कार्यक्रम में पिछले साल की तरह इस साल भी विदेशी आदिवासी कलाकार प्रदेश के उत्सव में शामिल होने पहुंचे हुए हैं। इस साल भी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने न्यूजीलैंड, रूस, टोगा और मोजांबिक के कलाकार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

इन अतिथियों का स्वागत करने के लिए मंत्री अमरजीत भगत खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आने के लिए सभी विदेशी कलाकारों को बधाई दी। वहीं, राजधानी पहुंचे अफ्रीकन कलाकारों पर भी छत्तीसगढ़िया रंग चढ़ गया। जब वे कलाकार एयरपोर्ट से बाहर आए तो उन्होंने अपनी स्थानीय भाषा में चिल्लाते हुए अपनी खुशी जाहिर की और कहा- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। इसका वीडियो भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।




9 देशों से लगभग 1500 जनजातीय कलाकार होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ के 23 वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव के कार्यक्रम में इन विदेशी कलाकारों की परफॉर्मेंस होगी। साइंस कॉलेज मैदान में मुख्य मंच, विभिन्न विभागों के मंडप, स्टालों, प्रवेश द्वारों की सजावट लगभग पूरी होने को है। इसमें दुनियां के 9 देशों से करीब 1500 जनजातीय कलाकार शामिल होंगे। इसमें मोजांबिक, मंगोलिया, टोंगो, रशिया, इंडोनेशिया, मालदीव, सर्बिया, न्यूजीलैंड और इजिप्ट के जनजातीय कलाकार शामिल होंगे। राज्य शासन के 21 विभागों के स्टॉल, शिल्पग्राम में 40 स्टाल, फूड जोन में 24 स्टाल, थीम हैंगर में विभिन्न उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के स्टॉल, 40 व्यावसायिक स्टाल इस कार्यक्रम में बनाए जा रहे हैं।




Tags

Next Story