शराब घोटाले में 16 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश : ईडी ने कारोबारी ढेबर, ढिल्लन और अफसर त्रिपाठी को बताया मास्टर माइंड

शराब घोटाले में 16 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश : ईडी ने कारोबारी ढेबर, ढिल्लन और अफसर त्रिपाठी को बताया मास्टर माइंड
X
रायपुर की विशेष अदालत में शराब घोटाले से जुड़े मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। ईडी ने चार्जशीट में कारोबारी अनवर देबर, त्रिलोक ढिल्लन और आबकारी अफसर एपी त्रिपाठी को मास्टर माइंड बताया है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को रायपुर की विशेष अदालत में शराब घोटाले से जुड़े मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। ईडी ने चार्जशीट में कारोबारी अनवर देबर, त्रिलोक ढिल्लन और आबकारी अफसर एपी त्रिपाठी को मास्टर माइंड बताया है। ईडी ने कागजी दस्तावेजों में 11 हजार पन्नों के साथ हार्ड डिस्क और कुछ सीडी के जरिए कुल 16 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की है।

ईडी के अधिवक्ता ने बताया, अभियोजन परिवाद के पंजीयन पर तर्क के लिए विशेष अदालत ने अगली तारीख 11 अगस्त निर्धारित की है। ईडी की तरफ से विशेष अदालत में दोपहर के वक्त दस्तावेजों की गठरियां कोर्ट में पेश की गई। ईडी की टीम ने बारी-बारी से दस्तावेजों की गठरी अदालत में पेश की। इस दौरान कुछ दस्तावेजों की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए भी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की। इसमें हार्ड डिस्क और सीडी शामिल हैं। ईडी की ओर से अधिवक्ता सौरभ पांडे ने बताया कि, शराब के अवैध कारोबार के मामले में ईडी ने सभी पहलुओं पर जांच करते हुए साक्ष्य एकत्र किए है। अभियोजन परिवाद के पंजीयन पर तर्क के लिए विशेष अदालत ने अगली तारीख 11 अगस्त निर्धारित की है। अभी जिनके विरुद्ध चार्जशीट पेश की गई है उनमें पांच लोग अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित ,एपी त्रिपाठी ,अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह दिल्लन शामिल है। दस्तावेजों में बताया गया है कि इन लोगों ने मिलकर सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया। इसके सारे साक्ष्य मौजूद है।

दस्तावेजों की अलग-अलग गठरियां

ईडी की टीम जब कोर्ट में दस्तावेज लेकर पहुंची, उसे गाड़ी से निकालने और अदालत तक ले जाने में आधा दर्जन कर्मचारी लगे। कपड़ों से लिपटे चार्जशीट के दस्तावेज को सुरक्षित तक पहुंचाया गया। 4 बड़ी नठरिया तैयार कर अफसर कोर्ट परिसर में पहुंचे। हार्ड डिस्क और सीडी 2 के बॉक्स अलग से अधिकारी कोर्ट रूम तक ले गए।

Tags

Next Story