इंदिरा कला संगीत विवि का 16 वां दीक्षांत समारोह 27 अप्रैल को

खैरागढ़।कोरोना काल के चलते इंदिराकला संगीत विवि में अटका 16 वां दीक्षांत समारोह आगामी 27 अप्रैल को संपन्न होगा। संगीत विवि के कुलसचिव आई डी तिवारी ने इसके आदेश जारी कर दिए। इंदिरा कला संगीत विवि में इससे पूर्व 15 वाँ दीक्षांत समारोह 2019 में किया गया था। इसके बाद कोरोनाकाल के चलते दो साल दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो पाया। समारोह को मार्च माह में ही करने की तैयारी थी। लेकिन विधानसभा उपचुनाव के आचार संहिता के चलते इसके लिए तिथि आगे बढ़ानी पढ़ी। संगीत विवि के जनसंपर्क अधिकारी विनोद डोंगरे ने बताया कि फिलहाल दीक्षांत समारोह की तिथि तय हुई है। समारोह से संबंधित अन्य कार्यक्रम सहित अतिथियों के नाम तय होने के बाद अलग से सूचना जारी की जाएगी। संगीत विवि से मिली जानकारी मुताबिक दीक्षांत समारोह में विवि की कुलाधिपति राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और अन्य मंत्रियों के भाग लेने की संभावना है। हालांकि इसकी अधिकृत जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS