दांव लगा रहे 18 जुआरी गिरफ्तार, 14 लाख रुपये जब्त

छ्त्तीसग राज्य की राजधानी रायपुर के नेवरा थाने की पुलिस ने तिल्दा के आउटर में बावन परियों के माध्यम से दांव लगा रहे 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 14 लाख 40 हजार रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की है। जुए की कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर की है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक तिल्दा के आउटर के एक गांव कोहका के एक बाड़ा में मुखबिर से जुआ संचालित होने की जानकारी मिली। मौके पर सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस को निर्धारित स्थान पर किसी तरह से कोई हलचल नहीं मिली। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीम घटनास्थल के आस-पास निगरानी करने लगी, तो पुलिस ने एक बाड़ा में लोगों की आवाजाही होते देखी।
इस आधार पर पुलिस की टीम बाड़ा की घेराबंदी कर अंदर घुसी, तो वहां मेला जैसा माहौल दिखा। पुलिस को आते देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और वो इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने जुआरियों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ा।
लंबे अरसे से मिल रही थी शिकायत
पुलिस को जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक तिल्दा के आसपास बड़े पैमाने पर जुआ संचालित होने की लंबे अरसे से शिकायत मिल रही थी, लेकिन जुआ कहां संचालित हो रहा है, इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही थी।बताया जा रहा है, जुआरी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने तथा पुलिस की पकड़ से बचने के लिए तिल्दा के आउटर इलाकों में अलग-अलग जगह जुए की फड़ सजा रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS