पहली बार मुख्य सेवा परीक्षा में शामिल होंगे 1.82 लाख परीक्षार्थी, नए जिलों में भी केंद्र

पहली बार मुख्य सेवा परीक्षा में शामिल होंगे 1.82 लाख परीक्षार्थी, नए जिलों में भी केंद्र
X
रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य सेवा परीक्षा-2022 में शामिल होने जा रहे दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य सेवा परीक्षा-2022 में शामिल होने जा रहे दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सह-लेखक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही पीएससी ने परीक्षा केंद्र संबंधी जानकारी भी साझा की है। प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को होगी। इसके लिए प्रवेशपत्र अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। राज्य शासन द्वारा पीएससी आवेदन निशुल्क किए जाने पश्चात लोक सेवा आयोग की यह पहली मुख्य परीक्षा है।

राज्य शासन द्वारा दी गई इस सुविधा का असर आवेदन संख्या पर भी दिखा है। इस बार 1 लाख 82 हजार कैंडिडेट्स ने मुख्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन किया है। यह पहली बार है, जब मुख्य सेवा परीक्षा के लिए 1.50 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। पिछली बार परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 1 लाख 29 हजार थी।

नहीं देना होगा भत्ता

छात्र संख्या को देखते हुए केंद्र में भी पीएससी ने वृद्धि की है। पिछले वर्ष राजधानी सहित केवल 17 जिलों में केंद्र बनाए गए थे। इस बार 28 जिलों में पीएससी ने सेंटर बनाए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण यह व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थी जिस जिले के निवासी हैं, उस जिले में केंद्र नहीं होने पर पीएससी द्वारा उन्हें समीपस्थ केंद्र का भत्ता दिया जाता रहा है। चूंकि इस बार 28 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं, इसलिए ऐसे कैंडिडेट्स की संख्या कम रहेगी, जिन्हें दूसरे जिलों में जाकर आवेदन करना होगा। अत: पीएससी को इस बार यात्रा-भत्ता के लिए भी अधिक राशि नहीं खर्च करनी पड़ेगी।

राजधानी में 60 केंद्र, 2804 परीक्षार्थी

सभी जिलाें द्वारा पीएससी को उनके यहां बनाए गए केंद्र, छात्र संख्या व प्रभारियों की सूची सौंप दी गई है। रायपुर में पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 60 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 28 हजार 4 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शासकीय व निजी विद्यालयों के साथ ही महाविद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Tags

Next Story