बिलासपुर में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमित पिता की देखभाल करने वाला बेटा भी कोरोना की चपेट में

बिलासपुर में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमित पिता की देखभाल करने वाला बेटा भी कोरोना की चपेट में
X
67 वर्षीय संक्रमित पिता की निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर स्थिति नाजुक। पढ़िए पूरी खबर-

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश से रोज अनेक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं आज बिलासपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में पिता और पुत्र दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

हैरानी की बार यह है कि दोनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखे गये 67 वर्षीय पिता की स्थिति बहुत नाजुक बताई जा रही है। वहीं 41 वर्षीय पुत्र को तत्काल निजी अस्पताल से कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। अस्पताल में पिता की देखभाल करने वाला बेटा भी कोरोना संक्रमित हो गया है। वहीं इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Tags

Next Story