जंगल में मिली 2 लाश : हाथियों ने दोनों को कुचल कर उतारा मौत के घाट, मौके पर वन अमला मौजूद

जंगल में मिली 2 लाश : हाथियों ने दोनों को कुचल कर उतारा मौत के घाट, मौके पर वन अमला मौजूद
X
धमतरी जिले में स्थित रिजर्व फॉरेस्ट में हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। दोनों एक महिला और पुरुष की लाश पाइकभाठा के जंगल में मिली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित रिजर्व फॉरेस्ट में हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। दोनों एक महिला और पुरुष की लाश पाइकभाठा के जंगल में मिली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। मामला सिहावा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक जंगल में महिलाएं लकड़ी लेने गई थी। अचानक एक हाथी महिलाओं को दौड़ाने लगा। बाकी महिलाएं किसी तरह जान बचाकर भाग निकली, लेकिन 45 वर्षीय भूमिका निवासी पाइकभाटा हाथी से नहीं बच पाई और हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला।

बताया जा रहा है कि इसके अलावा पास के ही जंगल में एक पुरुष की भी लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात से पावद्वार के डैम के पास एक हाथी घूम रहा है। मामले में सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व उपनिदेशक अरुण जैन ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे, कक्ष क्रमांक 348 की है। आगे की जांच चल रही है। बता दें कि इन दिनों धमतरी के अलग-अलग क्षेत्रों में हाथियों का दल घूम कर रहा है। धमतरी रेंज में भी चंदा हाथी का दल विश्रामपुरी और आसपास में देखा गया है। इसके पहले भी सोरम के पास एक युवक की मौत हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। देखिए वीडियो-





Tags

Next Story