बिजली गिरने से 2 की मौत : बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे, गिरी आकाशीय बिजली, हुई मौत

बिजली गिरने से 2 की मौत : बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे, गिरी आकाशीय बिजली, हुई मौत
X
बारिश के कारण बरगद के पेड़ नीचे ननकू साहू और परमानंद पटेल बैठे थे, तभी बादलों की गड़गड़ाहट और बारिस के साथ तेज बिजली चमकी आसमान से मौत की बिजली तड़क गई। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। तेज हवा के साथ बारिश होने लगी । इस दौरान कवर्धा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई।बारिश के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश के साथ तेज बिजली चमकी आसमान से मौत की बिजली तड़क गई। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार , यह घटना पेलपार गांव का है। मृतक का नाम ननकूराम साहू और परमानंद पटेल है। बारिश के कारण बरगद के पेड़ नीचे ननकू साहू और परमानंद पटेल बैठे थे, तभी बादलों की गड़गड़ाहट और बारिस के साथ तेज बिजली चमकी आसमान से मौत की बिजली तड़क गई। जिससे 2 लोगों की मौत हो गई। पेड़ के नीचे दोनों की लाशें बिछ गई।

Tags

Next Story