अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 12 घायल : आपस में भिड़े दो ट्रेलर, जिंदा जला एक ड्राइवर, खड़ी ट्रेलर में जा घुसी यात्री बस, 1 की मौत

अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत, 12 घायल : आपस में भिड़े दो ट्रेलर, जिंदा जला एक ड्राइवर, खड़ी ट्रेलर में जा घुसी यात्री बस, 1 की मौत
X
अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

जगदलपुर-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

आमने-सामने भिड़े दो ट्रेलर

पहली घटना बस्तर जिले की हैं, जहां शनिवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बालेंगा के पास आमने-सामने दो ट्रेलर टकरा गए। टकराने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। आग में जलाने से एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो राहगीरों ने बनाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि हल्के धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों ट्रेलर में आग लगते देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

NH पर खड़ी ट्रेलर में जा घुसी यात्री बस

दूसरी घटना बेमेतरा जिले की है। यहां बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर एक यात्री बस खड़ी ट्रेलर में जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में महिला यात्री भी शामिल हैं। घायलों को सरगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही नांदघाट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला नांदघाट थाना क्षेत्र में ग्राम टेमरी की है।



Tags

Next Story