छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेने फिर से चलेंगी : इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण रद्द की गई थीं ट्रेनें

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेने फिर से चलेंगी : इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण रद्द की गई थीं ट्रेनें
X
रेलवे के अफसरों ने बताया कि कुछ ट्रेनें दुर्ग और गोंदिया से होकर चलती हैं। जब एक ट्रेन रद्द हो जाती हैं, तो दूसरी ट्रेन शुरू की जाती है। ऐसा पिछले साल से लगातार हो रहा है। लोकल ट्रेनों के बंद होने से भी लोग हुए परेशान पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली रद्द की गईं 20 ट्रेनों को फिर से शुरू किया गया है। पिछले साल रेलवे ने दिसंबर से अब तक 250 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागपुर में इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण कैंसिल 20 ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। जो ट्रेनें शुरू हुई हैं उसमें लंबी दूरी की एक्सप्रेस और मेमू स्पेशल को शामिल किया गया है। जितनी ट्रेनें हैं वो सभी ट्रेनें रायपुर से होकर जाती हैं। इसी कारण यहां के यात्रियों को काफी राहत मिल सकती हैं। रेलवे के अफसरों ने बताया कि कुछ ट्रेनें दुर्ग और गोंदिया से होकर चलती हैं। जब एक ट्रेन रद्द हो जाती हैं, तो दूसरी ट्रेन शुरू की जाती है। ऐसा पिछले साल से लगातार हो रहा है।

लोकल ट्रेनों के बंद होने से भी लोग हुए परेशान

बताया जा रहा है कि, कोयले ढुलाई के लिए मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। तो कभी मेंटेनेंस का बहाना बनाकर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। इसी वजह से यात्रियों को रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करने वाले लोगों को लगातार एक साल से परेशान हों रही थीं। अब रेलवे के अफसरों ने कहां हैं कि मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना मजबूरी है। लोकल ट्रेनों के बंद होने से भी लोग बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं और खर्च कर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं।

ये ट्रेनें की जाएंगी शुरू....

• दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

• गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल

• गोंदिया-इतवारी मेमू

• इतवारी-गोंदिया मेमू

• रायपुर-इतवारी पैसेंजर

• इतवारी- रायपुर पैसेंजर

• कोरबा-इतवारी एक्स

• बिलासपुर-इतवारी एक्स.

• इतवारी-बिलासपुर एक्स.

• रीवा-इतवारी एक्स.

• टाटा-इतवारी एक्स.

• इतवारी-टाटा एक्स.

• सिकंदरा-रायपुर एक्स.

• रायपुर-सिकंदरा एक्स. - पुरी-अजमेर एक्स.

• अजमेर-पुरी एक्स.

Tags

Next Story