ई-श्रेणी ठेका में 2,013 युवाओं का पंजीयन, 3 युवाओं को 7 कार्यों के लिए 42.45 लाख रुपए का कार्यादेश

रायपुर। बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्माण कार्यों में ठेका के लिए अभिनव पहल करते हुए 'अ', 'ब', 'स', 'द' श्रेणी के बाद ई-श्रेणी में पंजीयन शुरू किया है।
इस व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक ई-श्रेणी में पंजीयन के लिए प्राप्त 2,501 आवेदनों के विरूद्ध 2,013 ठेकेदारों का पंजीयन किया गया है।
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर बिलासपुर जिले में ई वर्ग के तीन युवा ठेकेदारों को मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंच मार्गो के निर्माण के लिए कुल 42 लाख 45 हजार रुपए लागत के 7 कार्यों के लिए कार्यादेश जारी किए गए हैं। मंत्री साहू ने कार्य शुरूआत के लिए सभी युवा ठेकेदारों को शुभकामनाएं दी।
कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 2 बिलासपुर द्वारा जारी कार्योदेश के तहत मेसर्स नर्वदेश्वर प्रसाद पटेल को शासकीय धान उपार्जन केन्द्र भवन बेलगहना में पहुंच मार्ग के लिए 6.47 लाख रुपए, शासकीय हाई स्कूल भवन केकराडीह में पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 3.78 लाख रुपए, शासकीय प्राइमरी स्कूल भवन केन्दा में पहुंच मार्ग के लिए 3.78 लाख रुपए और प्राइमरी स्कूल भवन केन्दाडांड में पहुंच मार्ग के लिए 3.78 लाख रुपए का कार्यादेश जारी किया गया है।
वहीं बलदेव बर्मन को शासकीय प्राइमरी स्कूल भवन तुलुफ में पहुंच मार्ग के लिए 13.82 लाख रुपए और मेसर्स सुरेन्द्र कंस्ट्रक्शन एंड ट्रेडर्स को शासकीय हाई स्कूल भवन अमने में पहुंच मार्ग के लिए 7.04 लाख रुपए व शासकीय हायर सेकेण्डरी भवन सल्का नवागांव में पहुंच मार्ग के लिए 3.78 लाख रुपए का कार्यादेश जारी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS