इस जिले में पकड़े गए 207 जुआरी : पुलिस ने जिले भर में चलाया विशेष अभियान, 175.13 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया गया

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दीपावली त्योहार पर 207 जुआरी पुलिस ने पकड़े हैं। जिले के सारे थानों और चौकियों में पुलिस ने टीमें बनाकर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई। इसके तहत जुआ, सट्टा, आबकारी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत लगातार कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली त्योहार के बीच जुआ के मामले में कूल 61 प्रकरण में 207 जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही आबकारी में 10 प्रकरण में, 10 जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इसमें 175.13 लीटर शराब बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की वाद-विवाद और मारपीट की घटनाओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में ड्यूटी लगाकर पेट्रोलिंग की गई
ना केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ड्यूटी लगाकर विशेष रूप से पेट्रोलिंग की गई है। पुलिस ने जिले के हर बीट स्तर पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तत्काल सूचनाएं मिलने से त्वरित कार्यवाही की। इसके बाद आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की अपराध के संबंध में जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS