मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर ठगे 21 लाख : पुलिस जब कार्रवाई में जुटी तो रह गई दंग, बिहार और बंगाल से पकड़े गए कितने आरोपी... जानकर रह जाएंगे दंग

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पुलिस ने ठगी वालों के खिलाफ लगातार अलग - अलग राज्यों से ठगी करने वाले 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने 21 लाख से अधिक की राशि ठगी की थी । सभी आरोपी कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर टावर लगाने के नाम पर लोगों को ठगी के करते थे। यह पूरा मामला कड़ी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों का नाम रिंकी साव पिता नारायण साव पाल मछली बाजार कोलकाता, प्रिंयका चौधरी पिता जितेन्द्र चौधरी, कामनी पोद्दार पिता राजेश पोद्दार, रोहित साव पिता शिावकुमार साव, पिंकी राजभर पिता लक्खी नारायण राजभर, पूजा सिंह पिता महेश सिंह, अनिल साह पिता अजय साह, पूजा शर्मा पिता विनोद शर्मा, गोपाल कण्डार पिता भोलाई कण्डार, समसुद हुसैन पिता मनोब्बर हुसैन, रामकुमार साव पिता शिवकुमार साव, बीना साव पिता सीताराम, विशाल सेठ पिता उत्तम सेठ, पूजा दास पिता सुकुमार दास, जुली सिंह पिता भरत सिंह, स्नेहा पाल पिता दुलालचंद पाल, पूजा राय पिता रंजित राय, मधु यादव पिता दीपक यादव, अंकू गुप्ता पिता संजय गुप्ता, पूजा पासवान कोलकाता, इंन्द्रोजित दास पिता संजीव दास, आसिमा राय पिता मोह. मंसूर अली कोलकाता, सलोनी प्रिया सिंह, वरूण सिंह उर्फ मयंक सिह पिता मंगल सिंह, मधु सिंह कोलकाता, रजनीश सिंह, दीपिका मंडल पिता सपन मंडल को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया हैसभी आरोपी बिहार और कोलकाता के निवासी है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
पीड़िता का नाम, देवदत्त चन्द्राकर पिता बैजनाथ चन्द्राकर निवासी रांपा कबीरधाम को रिलायंस जिओ और एयरटेल मोबाइल टॉवर लगाने के नाम से अज्ञात मोबाइल नंबरों से काॅल किया गया। आरोपियों ने पीड़िता को अपने झांसे में लेकर उसे अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन देकर अलग-अलग बैंक खातों में से लाखों ठगी की थी । इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध कायम कर विवेचना में लिया था। बैंकों से ट्रांजेक्शन रिपोर्ट और अन्य जानकारी जुटाकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS