रायपुर नगर निगम में 27 करोड़ का घोटाला : महापौर ने अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सीएम से शिकायत के बाद कराई जाएगी FIR

रायपुर नगर निगम में 27 करोड़ का घोटाला : महापौर ने अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सीएम से शिकायत के बाद कराई जाएगी FIR
X
महापौर एजाज ढेबर ने विज्ञापन एंजेसी के अधिकारियों पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि सीएम से शिकायत कर FIR दर्ज की जाएगी...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने विज्ञापन एंजेसी के अधिकारियों पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। महापौर एजाज ने मेयर इन काउंसिल की बैठक ली, जिममें अधिकारियों द्वारा विज्ञापन एंजेसी के साथ मिलकर नगर निगम को 27 करोड़ रुपए की चपत लगाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महापौर का कहना है कि, अधिकारियों ने घपला करते हुए विज्ञापन एसेंजी ग्रेसफुल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को बाकि एसेंसियों ने तीन गुना कम शुल्क पर टेंडर दे दिया था। इसके अलावा अधिकारियों ने एजेंसी को उससे दोगुना आकार के बोर्ड लगाने की मंजूरी भी दी। महापौर ने सीधे-सीधे अधिकारियों पर घपला करने का आरोप लगाते हुए कहा की, सीएम से इस बात की शिकायत करके एसेंजी का टेंडर रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही जांच के बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी बात कही है।

वायु प्रदूषण के डेढ़ करोड़ रुपए पर बोले महापौर...

प्रदेश में वायु प्रदूषण में जो डेढ़ करोड़ रुपए लगे है उसे रोड मार्किंग के लिए इस्तेमाल करने पर महापौर ढेबर ने बताया कि, मुझे लगता है कि लिखने में कोई गलती हुई है। आज एमआईसी के बैठक में इस मुद्दे को भी उठाया गया है। वायु प्रदूषण अलग चीज होती है। यह मुद्दा लगभग घंटों तक चर्चा में चला है। वायु प्रदूषण के मामले पर रोड मार्किंग की चीजें कहां से आई इस पर जांच की जाएगी।

चौराहों को लेकर महापौर ढेबर ने कहा...

चौराहों को लेकर महापौर ढेबर ने बताया कि, कुछ चौक नियम को ताक में रखकर बनाए गए हैं। जिसकी जानकारी पार्षद समेत मंत्रियों को भी नहीं हैं। कुछ जगहों पर रोटरी रखे गए हैं ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। ऐसे व्यक्तियों को ढूंढा जा रहा है जिनसे निगम में बदलाव करने के लिए कहा जाएगा।

Tags

Next Story