3 जिलों में 65 प्रतिशत तक कम बारिश : सरगुजा में फसल नुकसान का सर्वे करने सीएम ने दिए निर्देश

3 जिलों में 65 प्रतिशत तक कम बारिश : सरगुजा में फसल नुकसान का सर्वे करने सीएम ने दिए निर्देश
X
विधायकों ने 3 जिलों को सूखा प्रभावित घोषित कर फसलों का मुआवजा देने की मांग की थी। उनकी मांग है कि गांवों में रोजगार पैदा करने वाले और राहत पहुंचाने वाले काम भी शुरू कराए जाएं। विधायकों की मांग के बाद सीएम ने संभाग में कम वर्षा की वजह से होने वाले नुकसान के नजरी सर्वेक्षण का निर्देश दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में इस साल बहुत कम बारिश हुई है। इसके कारण यहां सूखे की स्थिति आ गई है। इसे लेकर कांग्रेस विधायकों ने संभाग के जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को सूखे के खतरे से जूझ रहे सरगुजा के जिलों में फसल नुकसान के सर्वेक्षण का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज ही कलेक्टरों से चर्चा करने वाले हैं।

फसलों का मुआवजा देने की मांग

दरअसल सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक बृहस्पत सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के भी हस्ताक्षर हैं। इस पत्र में कहा गया है कि सरगुजा संभाग के तीन जिलों बलरामपुर, जशपुर और अंबिकापुर में बहुत कम वर्षा हुई है। किसानों की फसल खेतों में ही सूख चुकी है। विधायकों ने तीनों जिलों को सूखा प्रभावित घोषित कर फसलों का मुआवजा देने की मांग की थी। उनकी मांग है कि गांवों में रोजगार पैदा करने वाले और राहत पहुंचाने वाले काम भी शुरू कराए जाएं। विधायकों की मांग के बाद श्री बघेल ने संभाग में कम वर्षा की वजह से होने वाले नुकसान के नजरी सर्वेक्षण का निर्देश दिया है।

सामान्य से 63 प्रतिशत कम बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से 31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 579.2 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है। यह सामान्य औसत 569 मिमी से 2 प्रतिशत अधिक है। इस बीच सरगुजा संभाग के तीन जिले सबसे सूखे रह गए हैं। अंबिकापुर में सामान्य औसत बारिश 645.9 मिमी से 65 प्रतिशत कम बारिश हुई। यहां इन दो महीनों में केवल 229.2 मिमी बारिश हुई है। वहीं जशपुर में 275.8 और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 207.4 बारिश हुई है। यह सामान्य से 63 प्रतिशत कम है।

5 और जिलों में भी बहुत कम बारिश हुई

प्रदेश के 5 और जिलों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। इसमें से सरगुजा संभाग के दो जिले कोरिया और सूरजपुर भी शामिल हैं। इन जिलों में 42 और 47 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। जबकि बिलासपुर संभाग के कोरबा में 26 प्रतिशत कम और दुर्ग संभाग के बेमेतरा में 25 प्रतिशत कम बारिश हुई है। रायपुर जिला भी इसी संकटग्रस्त जिले में है। यहां 32 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। प्रदेश के 11 जिलों में सामान्य बारिश है। वहीं 8 जिलों में अधिक और एक जिले में बहुत अधिक बारिश हुआ है।

धरमलाल कौशिक ने साधा निशाना

वहीं सरगुजा संभाग के जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की कांग्रेस विधायकों की मांग पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इससे स्पष्ट है कि गांव में किसानों और मजदूरों के लिए रोजगारमूलक कार्य किसी मद से संचालित नहीं है।

Tags

Next Story