अवैध शराब सहित 3 आरोपी गिरफ्तार: मोटरसाइकिल में 50 लीटर देसी महुआ शराब ले जा रहे थे, शराब और दो मोटरसाइकिल बरामद

पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी में अवैध शराब परिवहन करते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। तीनों मोटरसाइकिल में 50 लीटर देसी महुआ शराब ले जा रहे थे। शराब की कीमत 10000 रुपय बताई जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, नवरात्रि पर्व के अवसर पर पलारी पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम रामपुर से पलारी पुलिस ने तीन युवकों को दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में 50 लीटर देसी महुआ शराब ले जाते गिरफ्तार किया है। शराब प्लास्टिक की पांच 5 लीटर की थैलियों में बोरी में भरकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। शराब की कीमत 10000 रुपय बताई जा रही है। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी जप्त किये गये। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बाइक लूट का आरोपी पकड़ाया
वहीं पलारी थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट कर भागने वाले एक शातिर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पलारी थाना अंतर्गत ग्राम बलौदी के आगे लरिया मोड के पास कपड़ा व्यवसाई से मोटर सायकल को जबरदस्ती लूटकर भाग गया था। इसके बाद आरोपी नंबर प्लेट बदल कर तुरंत मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में था। जिसे थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही घेराबंदी कर पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोटरसाइकल बरामद कर लिये है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS