तालाब में डूबने से 3 की मौत: नहर में नहाने गए थे 3 बच्चे, शव को बरामद कर पुलिस जांच में जुटी

तालाब में डूबने से 3 की मौत: नहर में नहाने गए थे 3 बच्चे, शव को बरामद कर पुलिस जांच में जुटी
X
तीन बच्चे गोदीमुंडा तालाब में नहाने के लिए गए थे। तभी अचानक तालाब में डूबने से इनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।...पढ़े पूरी खबर

जीवानंद हलधर/जगदलपुर। गर्मी के मौसम आते ही अक्सर लोग तालाब में नहाने चले जाते है। लेकिन कुछ लोग ज्यादा गहरे पानी में चले जाते है और भयानक हादसा हो जाता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से सामने आया है। यहां पर तीन बच्चे गोदीमुंडा तालाब में नहाने के लिए गए थे। तभी अचानक तालाब में डूबने से इनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह पूरा मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।

जगदलपुर से पहले कोरबा में हुआ था हादसा...

16 अप्रैल को तीन दोस्त पिकनिक बनाने के लिए निकले थे। तीनों कोरबा जिले के फुटहामुड़ा जोगी सुरंग में फिकनिक बना रहे थे। जिसके बाद तीनों ने जोगीसुरंग में नहाने के लिए उतरे थे। जिसमें एक छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसका शव जोगीसुरंग से निकाला गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और नगर सेना के गोताखोरों ने छात्र के शव को बरामद किया। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

Tags

Next Story