ED के निशाने पर 3 IAS : रानू साहू का कलेक्टर बंगला सील, खनिज विभाग के एमडी और चिप्स के CEO घर जांच जारी, बिलासपुर में 4 कारोबारी निशाने पर

रायपुर-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के चार शहरों में मंगलवार की सुबह से ही ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। इन शहरों रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन शहरों में 3 IAS अफसरों समेत कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। पता चला है कि 3 अधिकारियों के घरों में दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बाहर होने पर उनके सरकारी आवास को सील कर दिया गया है। ईडी के अफसरों ने सीआरपीएफ की टीम के साथ दबिश दी है।
ईडी की टीम जिन 3 IAS अफसरों के घर पहुंची उनमें रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, खनिज विभाग के संचालक और विकास निगम के एमडी जेपी मौर्य, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर के प्रबंध संचालक समीर विश्नोई के ठिकाने शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के छत्तीसगढ़ से बाहर होने के कारण ईडी की टीम ने कलेक्टर बंगला को सील कर दिया है। इस छापे का आधार कोयला कारोबार माना जा रहा है।
बिलासपुर 4 कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश
उधर बिलासपुर में भाटिया ग्रुप, कारोबारी पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल और हेमंत जायसवाल के घर ईडी ने छापा मारा है। उल्लेखनीय है कि शराब कारोबार से जुड़ा है अमोलक सिंह भाटिया का परिवार। उनके दयालबंद स्थित दफ्तर में अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। वहीं सड़क ठेकेदार पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल के हंसा विहार स्थित घर में ईडी की कार्रवाई जारी है। कोयला कारोबारी हेमन्त जायसवाल के मंगला चौक के पास स्थित मकान में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS