बेमेतरा: ऑटो-कार में भीषण टक्कर से 3 की मौत : शोक कार्यक्रम में शामिल होकर भिलाई लौट रहा था परिवार; घायलों को किया रायपुर रेफर

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घयालों को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा ऑटो और जाइलो कार के आमने-सामने भिड़ने से हुआ है। ऑटो सवार शोक कार्यक्रम से दुर्ग के लिए लौट रहे थे। हादसा साजा थाना क्षेत्र में हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
सूचना के मुताबिक, भिलाई का मानिकपुरी परिवार ठाठापुर एक शोक कार्यक्रम में गया था। वहां से रात करीब 9.30 बजे ऑटो से लौट रहा थ। कि दुर्ग की ओर जा रही जाइलो कार से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार की शोर सुनते ही गांव के लोग घटना स्थल में पहुंचे, पीड़ितो की मदद की और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं मौके पर ही भिलाई के डबरा पारा निवासी 50 वर्षीय गीता बाई और 50 वर्षीय बहादुर दास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजा। स्वास्थ्य केंद्र में दो की हालत गंभीर बताते हुए तत्काल उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है। इनमें कार ड्राइवर साजा निवासी 36 वर्षीय परमेश्वर सेन की रायपुर जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS